उत्तराखंड में तेज बारिश से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, मौसम विभाग का आरेंज अलर्ट जारी।

29 Jul, 2021
Share on :

उत्तराखंड: बीते 24 घंटों में हुई तेज बारिश ने आम लोगों के जीवन को बहुत प्रभावित किया है। पर्यटक स्थलों पर लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। यहां लगातार हो रही तेज बारिश के हालात इतने ज्यादा खराब हो गए कि देहरादून से सहस्त्रधारा को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क बारिश की वजह से पूरी तरह से जलमग्गन हो गई है. बारिश ने लगभग पांच हजार परिवारों को देहरादून शहर से अलग रहने को मजबूर कर दिया है। आपको बता दें कि देहरादून शहर में सहस्त्रधारा एक बहुत महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। इसलिए यहां के निवासियों को ये पर्यटन स्थल रोजगार का एक मात्र कारण बन रहा है । ऐसे में अगर बारिश के हालात यही रहे तो यहां के लोगों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ेगा। कोरोना महामारी के कारण पहले ही व्यवसाय ठप पड़े थे अब तेज़ बारिश ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है।

News
More stories
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर SEBI ने लगाया इतने का जुर्माना, इनसाइडर ट्रेडिंग को लेकर है मामला