बिहार : पुरी-जयनगर एक्सप्रेस के ओवरहेड वायर में लगी आग, यात्री सुरक्षित

03 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

पटना, 3 नवंबर (आईएएनएस)। पुरी-जयनगर वीकली एक्सप्रेस के ओवरहेड वायर में शुक्रवार को आग लग गई। हालांकि, यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, सभी सुरक्षित हैं।

घटना पटना-हावड़ा मुख्य मार्ग पर सिमुलतला और गोरपारन रेलवे स्टेशनों के बीच कोटरवा जंगल में हुई। ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगा सका। ट्रेन को सामान्य प्रक्रियाओं के साथ रोक दिया गया, जबकि पुरी एक्सप्रेस कुछ लोहे की छड़ें तोड़ते हुए प्रभावित क्षेत्र को पार कर गई।

घटना के बाद ट्रेन चालक आर बेसेरा ने सिमुलतला रेलवे स्टेशन के ऑन-ड्यूटी स्टेशन मास्टर महेश कुमार को सूचित किया और उन्होंने पूर्व मध्य रेलवे के अन्य अधिकारियों को जानकारी दी।

इस घटना के कारण अप-लाइन पर हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों का यातायात पांच घंटे तक बाधित रहा।

इस घटना के बाद रेलवे इंजीनियरों ने दावा किया कि यात्री भाग्यशाली थे क्योंकि ट्रेन में आग नहीं लगी। त्रुटियों को दूर करने के बाद इस व्यस्त रूट पर रेल परिचालन बहाल हो गया।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

News
More stories
रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में ईडी का छापा, जेल में बंद जमीन घोटाले के आरोपी गवाहों को कर रहे प्रभावित !