मध्य प्रदेश चुनाव : शिवराज ने नामांकन भरा और प्रदेश के लिए भाजपा को जरूरी बताया

30 Oct, 2023
Deepa Rawat
Share on :

सीहोर, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने प्रदेश के लिए भाजपा को जरूरी बताया।

मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को बुधनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन फॉर्म जमा किया। इसके पहले मुख्यमंत्री चौहान अपने गृहग्राम जैत पहुंचे और अपने कुलदेवताओं की पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर उन्होंने नर्मदा मैया और सलकनपुर पहुंचकर माता बिजयासन देवी के दर्शन कर पूजा की। तत्पश्चात रोड शो कर नामांकन भरने पहुंचे। नामाकंन जमा करने से पहले मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं आज अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि, मातृभूमि, पुण्यभूमि की वो माटी जिसके आशीर्वाद से प्रदेश की जनता की सेवा का इतना काम कर पाया, मैं आज वहां प्रणाम करने आया हूं।

उन्होंने कहा कि बुधनी की जनता ही मेरा परिवार है, ये ही शिवराज हैं, यहां के नागरिकों ने मुझे हमेशा प्रेम और स्नेह दिया है, उनके आशीर्वाद से ही आज मैं इस मुकाम पर हूं कि प्रदेश की सेवा कर पा रहा हूं। यहां का चुनाव जनता ही लड़ेगी, मैं तो वोट डालने आऊंगा।

उन्होंने कहा कि हमें अभी बहुत काम करना है, इसलिए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जरूरी है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

News
More stories
नौसेना को मिला बंदरगाह व तटीय जल में गोताखोरी के लिए विशेष जहाज